यू डायस प्लस पोर्टल में स्कूलों के डेटा को दर्ज करना होता है जिससे की सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रभावी नीतियां और कार्यक्रम बनाया जा सके।
गूगल के रिजल्ट पेज पर इस स्क्रीन पर दिया गया फोटो की तरह UDISE + Profile लिखा दिखेगा उस पर टच या क्लिक करें।
STEP-3
अब Username के स्थान पर स्कूल का यू डायस कोड और password में कार्यालय की और से उपलब्ध कराया गया पासवर्ड लिखें और Captcha को हूबहू लिखकर Login में टच या क्लिक करें।
STEP- 4
इस बैकग्राउंड इमेज के जैसा एक नया पेज आएगा इसमे Profile & Facility पर टच या क्लिक करें।
STEP-5
सबसे ऊपर में 1.1 से 1.23 तक तथाऐसा करते हुए 2.24 से 2.28 तक का अलग अलग बॉक्स दिखाई देगा। सभी बॉक्स पर क्लिक करते हुए डेटा को भरना है।
STEP-6
1.1 से 1.23 में स्कुल प्रोफाइल को भरना है होता है जो पूर्व से भरा हुआ दिखाई देगा। आवश्यकतानुसार सुधार कर सकते है या nextपर टच या क्लिक करें।
STEP-7
अब दूसरा पेज के 1.34 में 2023 -24 अर्थात पिछले शैक्षणिक सत्र में कितने दिन स्कूल खुला था उसकी संख्या को लिखे। अंत में Submit And Next बटन पर टच या क्लिक करें।
STEP-8
यह महत्वपूर्ण पेज है , इसके 1. 42 में निरीक्षण और 1.52 में 2023-24 में खिलाये गए मध्याहन भोजन के दिनों की संख्या लिखें। इस प्रकार 2.28 तक भर कर कार्य संपन्न कर सकते है।
STEP-9
अब पुनः होम पेज पर आने के लिए होम बटन पर क्लिक करें, इसके लिए ऊपर के लेफ्ट साइड के थ्री डॉट पर टच या क्लिक करें। यहां पर Teacher लिखा दिखाई देगा उससे टच या क्लिक करें।
STEP-10
यहां Teacher Databaseको भरना है,स्कूल के टीचर की डेटा को जोड़ , सुधार और हटा सकते है। यह कार्य भी अत्यावश्यक है।