झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची द्वारा कक्षा 8 (आठ) बोर्ड परीक्षा, 2024 में अनुत्तीर्ण (Marginal) छात्र/छात्राओं हेतु विशेष परीक्षा आयोजित करेगी। इस सम्बन्ध में परीक्षा कार्क्रम की घोषणा कर दी गयी है। इस विशेष परीक्षा में Marginal / Fail / Absent विद्यार्थियों को पुनः परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। JAC द्वारा सुचना प्रकाशित करके जानकारी दी गयी है की जो विद्यार्थी कक्षा आठ परीक्षा ,2024 में सम्मेलित हुए थे उन्ही को मौका दिया जायेगा।
कुछ विद्यालय कक्षा-08 की बोर्ड परीक्षा, 2024 में आन्तरिक मूल्यांकन का अंक ऑनलाइन संधारण नहीं किये थे। वैसे विद्यालयों को अन्तिम अवसर प्रदान किया गया है। अब ये विद्यालय ऑनलाइन आतंरिक अंक संधारण दिनांक 09-07-2024 से 20-07-2024 तक कर सकते है। झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची इस तिथि के पश्चात् उनके किसी भी अभ्यावेदन पर विचार नहीं करेगा।
आठवीं बोर्ड की परीक्षा कब होगी?
कक्षा- 08 की विशेष बोर्ड परीक्षा, 2024 सभी जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर 30 जुलाई को होगी।
परीक्षा के सामान्य निर्देश
- परीक्षा में OMR Sheet के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
- परीक्षार्थी केवल Marginal (Grade- D) विषय की ही परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
- परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा भवन में प्रवेश करेंगे।
- परीक्षार्थी अपने साथ किसी प्रकार की गैज़ेट या इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री साथ में नहीं रखेंगे।
- व्हाइटनर, मोबाइल / पेजर / कैलकुलेटर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ परीक्षा भवन में प्रवेश वर्जित है।
- परीक्षा भवन में परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश-पत्र, काला / नीला बॉल पॉइंट पेन एवं कार्ड बोर्ड (बिना लिखा हुआ) के अलावा कुछ भी नहीं ले जायेंगे।
- OMR उत्तर-पत्रक पर परीक्षार्थी से संबंधित सूचना अंकित / मुद्रित है। परीक्षार्थी, प्रश्न के उत्तर हल करने से पहले अपने Admit card मे दिये गये सूचना के साथ इसका मिलान करेंगे।
- परीक्षार्थी, अपने OMR उत्तर-पत्रक पर एक प्रश्न के उत्तर के लिए एक ही वृत्त को गहरा काला / नीला करेंगे। एक से अधिक वृत्त को काला / नीला करने से उस प्रश्न के उत्तर को अमान्य माना जायेगा।
- प्रश्न-पुस्तिका एवं OMR उत्तर-पत्रक पर अंकित निर्देशों का उल्लंघन करने वाले परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित कर दिए जायेंगे।
- परीक्षार्थी परीक्षा अवधि में किसी भी छात्र/छात्रा से बातचीत नहीं करेंगे और न ही कदाचार करेंगे। ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा और उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
- परीक्षा प्रारम्भ होने के आधे घंटे के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- परीक्षा अवधि में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- परीक्षा समाप्ति के पश्चात् परीक्षार्थी तब तक परीक्षा कक्ष नहीं छोड़ेंगे जब तक कि वीक्षक उन्हें इस हेतु अनुमति नहीं देंगे।
- परीक्षा समाप्ति के पश्चात् परीक्षार्थी, अपने OMR उत्तर-पत्रक वीक्षक को सौंप देंगे।
- परीक्षार्थी को अपने साथ प्रश्न-पुस्तिका एवं प्रवेश-पत्र ले जाने की अनुमति है।
प्रवेश पत्र डाउनलोड कैसे करें ?
परीक्षार्थी डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्कूल के IDऔर Password से लॉगिन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। यह JAC के आधिकारिक वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। नीचे क्लिक करके भी डायरेक्ट एडमिट Card Download कर सकते है।
एडमिट कार्ड कब से डाउनलोड होगी ?
झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची द्वारा कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा, 2024 में अनुत्तीर्ण छात्र/छात्राओं हेतु विशेष परीक्षा का एडमिट कार्ड दिनांक 23-07-2024 से डाउनलोड किया जा सकता है।
आठवीं बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम
Day & Date | Time 9:45am to 1:00Pm | Time 2:00pm to 5:15Pm |
---|---|---|
30-07-2024 (Tuesday) | Paper-1 हिंदी, अंग्रेजी,एवं अतिरिक्त विषय | Paper-2 गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान |
यह भी पढ़ें ➧प्रखण्ड से चयनित होंगे जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा शिक्षक, 50 नामांकन पर एक शिक्षक की नियुक्ति होगी