J-Guruji झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा तैयार किया गया एक शैक्षणिक पोर्टल है जो ऐप्प और वेबसाइट दोनों में मौजूद है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का पोर्टल J-Guruji वेबसाइट के माध्यम से शिक्षकों को लेसन प्लान ,असेस्मेंट्स और असाइनमेंट तैयार करने होंगे। अब विभाग द्वारा स्कूलों में डिजिटल पढ़ाई को बढ़ावा दिया जा रहा है। ये पोर्टल शिक्षकों की कमी को दूर और सीखने की प्रक्रिया को इजी करेगी। पोर्टल पर कार्य जारी है। कुछ अंतराल बाद शिक्षकों के लिए पूर्ण रूप से कार्य करने लगेगी। इस व्यापक डिजिटल लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम से छात्रों को स्वयं सीखने के अवसरों के साथ उससे सशक्त बनाता है और व्यक्तिगत सीखने का समर्थन करता है।
अभी J-Guruji के मोबाइल ऐप्प में RAIL मूल्यांकन का प्रश्नपत्र , पंख पत्रिका, FLN वर्कशीट, ब्रिज मेटेरियल (प्रगति, सुबोध,सुगम), JAC द्वारा आयोजित कक्षा आठवीं, नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के मॉडल प्रश्नपत्र, टेक्स्ट बुक , वोकेशनल कोर्स आदि सामग्री पायी जाती है। जल्द ही इसके वेबसाइट पोर्टल पर शिक्षक छात्रों को प्रश्न दे सकते है उसका उत्तर का बिकल्प दे सकते है। लेसन प्लान लिख सकते है। पोर्टल पर अपलोड करने की सुविधा प्राप्त होगी। लाइब्रेरी के तहत RAIL का प्रश्नपत्र, फुल टेक्स्ट बुक, असाइनमेंट अपलोड करने की सुविधा , वोकेशनल कोर्स के तहत कक्षा 9 से 12 तक की पुस्तिका को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है।
यह भी पढ़ें ➧ विशेष आकस्मिक अवकाश (Special Casual Leave) का नया नियम और शर्तें क्या है ?
J-Guruji पोर्टल में Login कैसे करें ?
इस पोर्टल में लॉगिन करने के लिए सर्वप्रथम गूगल सर्च पर J-Guruji लिखें। सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर J-Guruji का आधिकारिक वेबसाइट दिखेगा। उसके बायीं ओर पोर्टल का लोगो बना हुआ दिखाई देगा उसमे क्लिक करें या guruji.jharkhand.gov.in क्लिक करें। पोर्टल पर क्लिक करते ही ऊपर में J-Guruji Login दिखाई देगा। Login करने के लिए Select Role में 4 बिकल्प दिखेगा। उसमे से Teacher को सेलेक्ट करके e-vidyavahini ऐप्प में इस्तेमाल होने वाले टीचर आईडी और पासवर्ड को लिखकर लॉगिन कर सकते है।
J-Guruji में यह सुविधा वेबसाइट पर मौजूद है। मोबाइल ऐप्प में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
J-Guruji ऐप्प कैसे डाउनलोड करें ?
इस ऐप्प को डाउनलोड करने के लिए गूगल के Play Store पर जाकर डाउनलोड कर सकते है या Download Here को क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है।
यह भी पढ़ें ➧ J-Guruji App से अब विद्यालय को सारी डिजीटल ई-कन्टेन्ट मिलेगी।
I am PRT