स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को Online Attendance बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। प्रत्येक माह का वेतन भुगतान ऑनलाइन बायोमैट्रिक उपस्थिति के आधार पर की जाती है। समय के साथ इसे कोषागार में लिंक किया जायेगा। विद्यालय द्वारा सौ फीसदी उपस्थिति रोजाना दर्ज की जाए इसके लिए विभाग द्वारा सभी स्कूलों को टैब प्रदान की जाएगी।
प्रारंभिक शिक्षकों द्वारा इ-विद्यावाहिनी पोर्टल से बायोमैट्रिक उपस्थिति बनाई जाती है। Online Attendance के लिए विभाग द्वारा प्रति विद्यालय दस हज़ार की दर से टैब क्रय की जाएगी जो अगले शैक्षणिक सत्र में मिलेगी। वर्तमान में शिक्षक द्वारा स्वयं के मोबाइल से उपस्थिति एवं अन्य ऑनलाइन कार्य किये जा रहे है।
यह भी पढ़ें : अपार आईडी कार्ड का उद्देश्य, कार्य, लाभ और बनाने की विधि क्या है ?
Online Attendance क्यों ?
विभाग द्वारा उपस्थिति की निगरानी व प्रतिदिन की डेटा प्राप्त करने के साथ कार्य के प्रति सुचिता लाने के लिए Online Attendance की व्यवस्था लागू की गई है। झारखण्ड सहित देश के 14 राज्यों में शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जा रही है। इनमें गोवा, राजस्थान, त्रिपुरा, मेघालय, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना व असम शामिल है। 01 अक्टूबर 2024 से बिहार में भी लागू की गई है।
विद्यालय में Online कार्य
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को बहुत सारे कार्य त्वरित गति से करने होते है। ससमय एवं शीघ्रता से कार्य पूरा करने के लिए विद्यालय के आंकड़ा की आवश्यकता तुरंत होती है, साथ ही पर्यावरण हित में सरकार द्वारा पेपरलेस कार्य को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसलिए विभाग ने ऑनलाइन सिस्टम लागू की है। वर्तमान में निम्नलिखित कार्य ऑनलाइन की जाती है :-
- शिक्षकों की बायोमैट्रिक उपस्थिति
- ई-विद्यावाहिनी में छात्र उपस्थिति
- मध्याहन भोजन में लाभान्वित छात्रों की संख्या (SMS)
- विद्यालय प्रबंध समिति से सम्बंधित आंकड़ा
- विद्यालय विकास राशि की निकासी
- यु डायस प्लस में नव नामांकन दर्ज
- अगली कक्षा में प्रोग्रेशन कार्य
- प्रोजेक्ट रेल का मूल्यांकन में प्राप्त अंक एवं उपस्थिति
- प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन पंजीयन
- अपार आईडी नंबर हेतु
- अवकाश हेतु ऑनलाइन आवेदन
- पुस्तक प्राप्त एवं वितरण विवरणी
- लाइब्रेरी पुस्तक डेटा
- आठवीं बोर्ड के लिए छात्रों का पंजीयन और परीक्षा का फॉर्म भरना
- inspire अवॉर्ड का पोर्टल पर ऑनलाइन नॉमिनेशन
- विभागीय आदेशानुसार अन्य लिंक