आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अन्तर्गत झारखंड सरकार के कार्यालयों में कार्यरत सभी कर्मचारियों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउण्ट (आभा हेल्थ कार्ड) बनाया जायेगा । आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अन्तर्गत सभी नागरिकों का 14 अंकों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउण्ट (आभा स्वास्थ्य कार्ड) बनाना अनिवार्य है। आभा नम्बर के माध्यम से झारखण्ड सरकार के सभी कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से निजी हेल्थ रिकार्ड को संधारित एवं साझा कर सकते हैं।
स्वास्थ्य सुविधाओं को आमजनों तक सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) प्रारंभ की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य पूरे देश में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के डिजिटलीकरण के लिए एक आधार विकसित करना है । इस महत्वाकांक्षी योजना की परिकल्पना स्वास्थ्य सेवाओं को दक्ष, सुगम, समावेशी और पारदर्शी बनाने के लिए की गई है। इस मिशन के तहत देशवासियों को कई लाभ प्रदान किए जाते हैं, जैसे कि स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सा उपचार तक परेशानी मुक्त पहुंच, स्वास्थ्य रिकॉर्ड के लिए आसान साइन-अप और भरोसेमंद पहचान इत्यादि ।
यह भी पढ़ें : सरकारी शिक्षक का कार्य और दायित्व क्या है ?
आभा हेल्थ कार्ड बनाने का लाभ क्या है ?
सरकारी कर्मचारी के मन में ये जिज्ञासा उत्पन्न होगी की जब झारखण्ड सरकार का अपने कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना है तब आभा हेल्थ कार्ड क्यों बनायें? यहां यह बता दें यह एक हेल्थ कार्ड है। कोई हेल्थ बीमा कार्ड नहीं है। ABHA CARD में बिना खोए कहीं भी, कभी भी अपने चिकित्सकीय रिकॉर्ड का उपयोग कर सकते है। सरकारी कर्मचारी डिजिटल रूप में अपने स्वास्थ्य का पूरा विवरण प्राप्त कर सकते हैं, जिससे डॉक्टर समय के अनुसार चलन से आपके स्वास्थ्य की बेहतर समझ प्राप्त कर सकते हैं। एक बार कार्ड बन जाने के बाद डॉक्टर के पास बार-बार जाँच रिपोर्ट्स ले जाने की आवश्यकता नहीं होती है ।
साधारण शब्दों में कहें तो चिकित्सक को उपचार करने में सहूलियत होगी क्योकि पूर्व के उपचार का तरीकों का सारा डिटेल्स इसमें मौजूद रहता है। हेल्थ केयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री (HPR ) तक पहुंच और इसमें झारखण्ड सहित भारत के सभी डॉक्टरों की एक व्यापक सूची भी शामिल है साथ ही आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी सहित आयुष उपचार केंद्रों पर भी ये कार्ड मान्य है।
यह भी पढ़ें : आकस्मिक अवकाश (Casual Leave) का नया नियम और शर्तें क्या है ?
आभा हेल्थ कार्ड बनाने का नियम क्या है ?
आभा हेल्थ कार्ड केवल भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है। इसकी कोई उम्र निर्धारित नहीं है। किसी भी उम्र के व्यक्ति, चाहे वह बच्चा हो, युवा हो या वृद्ध, \ आभा कार्ड (ABHA CARD) बना सकता है। दस्तावेज में आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है। आधार कार्ड से आभा कार्ड (ABHA CARD) तुरंत बन जाती है। आभा कार्ड (ABHA CARD) की सबसे बड़ी खासियत है की आपकी स्वास्थ्य डेटा केवल आपकी सहमति से ही साझा या एक्सेस किया जा सकता । आभा कार्ड (ABHA CARD) बनाने के लिए आवश्यक चरण निम्नलिखित हैं :-
➭ सबसे पहले आभा पोर्टल जाने के लिए वेबसाइट का लिंक https://abha.abdm.gov.in/abha/v3/register को क्लिक करें।
➭ दो तरीके से पंजीयन कर सकते है आधार और ड्राइविंग लाइसेंस।
➭ Aadhaar लिखा हुआ में क्लिक करें
➭ अब आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है उसमे 6 डिजिट का एक OTP आएगी उससे हूबहू दर्ज करें।
➭ अब नीचे के बॉक्स में मोबाइल नंबर लिखें और नेक्स्ट बटन को क्लिक करें।
➭ अब नाम, जन्मतिथि, लिंग, और पता जैसे आवश्यक विवरणी को भर दीजिये।
➭ सफलतापूर्वक भरने के बाद डिजिटल हेल्थ आभा कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
आभा कार्ड बनाना पूरी तरह से निःशुल्क है। यह कार्ड स्वयं या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र की सहायता से बना सकते है।
योजना सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी
सरकारी योजना का नाम :- आभा हेल्थ कार्ड |
विभाग का नाम :- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय |
आवश्यक कागजात :- आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस |
आवेदन शुल्क :- फ्री |
आवेदन का लिंक : https://www.eka.care/ |
मोबाइल ऐप्प :- Eka care और ABHA app |
Eka care ऐप्प डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें –
ABHA ऐप्प डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें –
निष्कर्ष
आभा हेल्थ कार्ड बहुपयोगी और सहूलियत प्रदान करने वाला हेल्थ कार्ड है। एक बार हेल्थ कार्ड बन जाने के पश्चात अचानक से जरुरत पड़ने वाली स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी जरूरतें पूरी हो जाती है। इससे आपकी चिकित्सा आसान हो जाती है। प्रत्येक सरकारी कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक, सुलभ और सरल बनाता है। इसे बनाना न केवल आपकी सेहत के लिए लाभकारी है, बल्कि यह एक आसानी से सुलभ होने वाली सुरक्षित और स्मार्ट विकल्प है।