राज्य के सभी सरकारी विद्यालय एवं सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालय के बच्चे अब प्रतिदिन टीवी में पढ़ाई कर सकते है । इसके लिए JCERT को Free DTH TV से पांच चैनल मिले हुए है। सरकारी विद्यालय के छात्रों के लिए प्रतिदिन सम्बंधित कक्षाओं के कॉन्टेंट सातों दिन चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगे। विद्यालय के छात्र सम्बंधित कक्षाओं के विषय एवं पाठ को सुविधानुसार विद्यालय या घर में TV देखकर पढ़ाई कर सकते है। Free DTH TV पर PM eVIDYA चैनल के साथ बच्चे YOU TUBE पर भी निःशुल्क देखकर लाभ ले सकते है।
उद्देश्य
JCERT द्वारा फ्री डीटीएच टीवी पर शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने का उद्देश्य यह है की हर वर्ग और क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा तक पहुंच प्रदान हो , विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या होती है। इसे देखने के लिए महंगी इंटरनेट सेवा की आवश्यकता नहीं होती है । हर छात्र सामान्य केबल या डिश टीवी कनेक्शन के जरिए आसानी से सामग्री देख कर पढ़ाई कर सकते है। इसकी खासियत यह है की शिक्षक भी इसे सहायक उपकरण के रूप में कन्टेन्ट का उपयोग कर सकते हैं साथ ही अभिभावक बच्चों को घर पर पढ़ाने में भी इस कन्टेन्ट की मदद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : GPF Employee portal में अग्रिम राशि की निकासी विधि क्या है ?
यह भी पढ़ें : आकस्मिक अवकाश का नया नियम और शर्तें क्या है ?
Free DTH TV पर किस चैनल में कन्टेन्ट दिखाई देगा ?
जैसा कि ऊपर में बताया गया है कि झारखण्ड प्रदेश के सरकारी विद्यालय के पाठ्य पुस्तक की पढ़ाई हेतु फ्री डीटीएच टीवी पर पांच चैनल उपलब्ध रहेंगे। JCERT द्वारा पांचों चैनलों पर अलग-अलग कक्षाओं के कंटेंट अलग-अलग समय में उपलब्ध कराया जायेगा जो निम्न प्रकार से है :-
कक्षा | कक्षा | कक्षा | कक्षा | कक्षा |
---|---|---|---|---|
1 से 8 | 9 | 10 | 11 | 12 |
चैनल नंबर-JH93 | चैनल नंबर-JH94 | चैनल नंबर-JH95 | चैनल नंबर-JH96 | चैनल नंबर-JH97 |
JCERT द्वारा जारी कन्टेन्ट की विशेषताएँ
Free DTH TV पर जो शैक्षणिक कन्टेन्ट होगी उससे उन छात्रों को शिक्षा के करीब लाने में मदद करेगी , जो आर्थिक, सामाजिक या भौगोलिक कारणों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम नहीं होते। इसकी कई विशेषताएँ है जो निम्नलिखित है :-
- ➣ सभी चैनल डी.टी.एच TV DD Free Dish पर 24 घंटे प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे।
- ➣ विद्यालय के शैक्षणिक कैलेण्डर से संरेखित प्रतिदिन तीन घंटे की नवीन कक्षाएँ होगी।
- ➣ सभी कक्षाएं हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होंगे।
- ➣ शिक्षार्थियों के समग्र विकास के लिए पाठ – सहगामी गतिविधियाँ भी रहेगी।
- ➣ सभी कक्षाएँ जो DTH TV Channels पर प्रसारित की जा रही है वो Youtube पर भी उपलब्ध मिलेंगे जिसका लिंक निम्नवत् है:-
TV पर टेलीकास्ट शेडूअल जानने के लिए डाउनलोड बटन को क्लिक करें :-
सारांश
झारखण्ड जैसे विविधता वाले राज्य में यह सामग्री दो भाषाओं में उपलब्ध होगी , जिससे छात्रों को पढ़ने और समझने में सहूलियत होगी। अमीर और गरीब, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के छात्रों के बीच शिक्षा की समानता लाने में मदद करेगी । JCERT की यह पहल नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत शिक्षा के डिजिटलीकरण और सभी के लिए सुलभता के लक्ष्यों को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी।