School Closed News:- स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया है की सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में 7 जनवरी से 13 जनवरी तक के प्राथमिक विद्यालय की कक्षाएं बंद (Primary School Closed) रहेगी। यह पूर्व प्राथमिक कक्षा से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं स्थगित रहेगी। इस अवधि में विद्यालय खुली रहेगी। शिक्षक सरकार द्वारा दिए गए कार्यों का निष्पादित करने का काम करेंगे।
कक्षाएं बंद रहने का कारण
झारखण्ड में एकाएक ठण्ड में बढ़ोत्तरी हो गयी है। तापमान 10 डिग्री से नीचे हो गई है। तापमान और गिरने की संभावना है। इसलिए बढ़ते ठण्ड से बच्चों का बचाव के लिए प्राथमिक कक्षा KG से 8 तक बंद रखी गई है।
ये छुट्टियां न केवल बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा बल्कि उनके मानसिक और शारीरिक विकास के लिए भी आवश्यक होती हैं। सर्दियों में ठंड बढ़ने के कारण छोटे बच्चे बीमारियों जैसे सर्दी-जुकाम, बुखार, और निमोनिया के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। ठंड में सुबह स्कूल आना और लंबे समय तक ठंडी कक्षाओं में बैठना उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है।
Primary School Closed अवधि में शिक्षकों के कार्य
विदित हो कि 7 से 13 जनवरी तक स्कूल खुली रहेगी लेकिन कक्षाएं स्थगित रहेगी अर्थात विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति नहीं होगी लेकिन शिक्षक ससमय आएंगे और सरकारी कार्यों का निपटारा करेंगे। कार्यों में प्रमुख रूप से यू डायस प्लस 2024-25 , APAAR ID Generation और शिशु गणना सर्वे का कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त विद्यालय कार्यालय के सभी पंजी को अद्यतन करना सुनिश्चित करेंगे जैसे; एस ए-1 के परीक्षाफल पंजी का अद्यतन और इसका ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर ऑनलाइन एन्ट्री, साप्ताहिक रेल मूल्यांकन का पंजी अद्यतन के साथ मार्क्स को ई विद्यावाहिनी में एंट्री, मध्याहन भोजन व विद्यालय प्रबंधन समिति का कैश बुक अपडेट आदि।
यह भी जानें
प्राथमिक स्कूल की अवकाश तालिका के अनुसार 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक विद्यालय बंद थी। 6 जनवरी को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा गुरु गोविन्द सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में बंद है। 7 से 13 जनवरी तक की सिर्फ कक्षाएं स्थगित रहेगी विद्यालय खुली रहेगी। 14 जनवरी को मकर सक्रांति की छुट्टी है।
यह भी पढ़ें : शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 1993 को जानें?
यह भी पढ़ें : शिशु पंजी का सर्वे एवं अद्यतन का नियम क्या है ?