शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 01 से 12 के छात्र-छात्राओं का साप्ताहिक मूल्यांकन प्रोजेक्ट रेल (Project RAIL Exam Syllabus) का नवीनतम पाठ्यक्रम के तहत किया जायेगा। विद्यालयों के द्वारा साप्ताहिक जाँच परीक्षा के आयोजन से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) सुलभ-संदर्भ पत्र जारी किया जा चूका है। विद्यालयों द्वारा आयोजित किये जाने वाले लगातार दो माह के साप्ताहिक जाँच परीक्षा में छात्रों द्वारा विषयवार अर्जित किये गये प्राप्तांक के औसत को सावधिक मूल्यांकन (FA) परीक्षा (प्रति विषय – 20 अंक) हेतु आधार होगा।
JCERT द्वारा आदेश जारी किया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सभी कोटि के विद्यालय में Project RAIL के तहत साप्ताहिक जाँच परीक्षा का आयोजन मानक संचालन प्रक्रिया में उल्लिखित दिशा-निर्देश के अनुरूप किया जायेगा। शनिवार को होनेवाले साप्ताहिक जाँच Project RAIL Exam Syllabus के अनुसार आयोजित की जाएगी ।
प्रोजेक्ट रेल (Project RAIL Exam Syllabus) का नया SOP क्या है?
राज्य स्तर पर PROJECT RAIL के संचालन/ क्रियान्वयन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) निम्नवत निर्धारित की गई है :-
- PROJECT “RAIL” (REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING) का संचालन / क्रियान्वयन राज्य सरकार के नियंत्रणाधीन कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के राज्य के सभी 24 जिलों के सभी कोटि के विद्यालयों यथा सरकारी, मॉडल स्कूल, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित ) ,80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में किया जाएगा।
- साप्ताहिक जाँच परीक्षा हेतु कक्षावार एवं विषयवार साप्ताहिक विच्छेदित पाठ्यक्रम तथा साप्ताहिक जाँच परीक्षा की समय-सारणी का निर्धारण जे.सी.ई.आर.टी., राँची द्वारा किया गया है जो गूगल ड्राइव लिंक के माध्यम से राज्यान्तर्गत सभी डायट के प्राचार्य को उपलब्ध कराया जाएगा।
- प्रश्न-पत्र एवं उत्तर- कुंजिका निर्माण :-
- साप्ताहिक जाँच परीक्षा के निमित्त सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित ) विद्यालयों में अध्य्यनरत कक्षा 01 से कक्षा 12 के छात्रों हेतु जेसीईआरटी द्वारा उपलब्ध कराये गये साप्ताहिक विच्छेदित पाठ्यक्रमानुसार सभी विषयों के प्रश्न-पत्र जो कि वस्तुनिष्ठ तथा विषयनिष्ठ दोनों ही प्रकृति के होंगे ( उत्तर – कुंजिका सहित) का निर्माण राज्य के सभी 24 जिलों के डायट में प्रतिनियुक्त शिक्षकों के द्वारा घूर्णन ( ROTATION ) के आधार पर किया जाएगा।
- जे.सी.ई.आर.टी. राँची द्वारा निर्धारित परीक्षा तिथि को उस तिथि तक विद्यालय में शिक्षकों द्वारा पढ़ाये गये साप्ताहिक विच्छेदित पाठ्यक्रम में से कहीं से भी प्रश्न पुछा जा सकता है।
- कक्षा 01 एवं कक्षा -02 के प्रश्न पत्रों में FLN से संबंधित प्रश्नों को भी समाहित किया जाएगा।
- जनजातीय अथवा क्षेत्रीय भाषा तथा अन्य विषय के प्रश्न पत्र एवं उत्तर कुंजिका राज्य स्तर से उपलब्ध नहीं कराए जाने की स्थिति में विद्यालयों में नियुक्त संबंधित विषय के शिक्षकों द्वारा प्रश्न-पत्र एवं उत्तर कुंजिका का निर्माण कर परीक्षा संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें ➧ क्षतिपूरक अवकाश (Compensatory Leave)का नया नियम और शर्तें क्या है?
Project RAIL का प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजिका कहाँ से मिलेगी ?
प्रोजेक्ट रेल (Project RAIL Exam Syllabus) का मूल्यांकन नया पाठ्यक्रम के आधार पर प्रति सप्ताह आयोजित होगी। प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजिका का प्रसारण में डायट के माध्यम से WhatsApp Group अथवा J-Guruji App के माध्यम से किया जाएगा। प्रश्न-पत्र तथा उत्तर कुंजिका J- Guruji App. के RAIL वाले खंड में भी उपलब्ध कराया जायेगा।
- सभी डायट द्वारा निर्धारित साप्ताहिक जाँच परीक्षा हेतु समय-सारणी को संज्ञान में रखते हुए परीक्षा से 01 दिन पूर्व व्हाट्सएप ग्रुप में प्रश्न-पत्र तथा उत्तर – कुंजिका का प्रेषण किया जाएगा।
- संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा परीक्षा के दिन प्रश्न-पत्र या तो व्हाट्सएप ग्रुप में शिक्षकों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
- विद्यालय में प्रश्न पत्रों को श्यामपट्ट पर शिक्षकों के द्वारा लिखा जाएगा अथवा अपने सुविधानुसार उचित माध्यम का प्रयोग करते हुए परीक्षा संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।
- जिन विद्यालयों के द्वारा लगातार दो साप्ताहिक जाँच परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा उन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से जिला स्तर के सक्षम पदाधिकारियों द्वारा स्पष्टीकरण माँगा जाएगा।
- परिक्षोपरांत छात्रों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन संबंधित विषय के शिक्षकों द्वारा परीक्षा से 02 दिन के अंदर सुनिश्चित किया जाएगा।
- जिन विषय के शिक्षक विद्यालय में उपलब्ध नहीं है उन विषयों का मूल्यांकन विद्यालय में उपस्थित किसी भी शिक्षक के द्वारा उत्तर कुंजिका से मिलान करते हुए किया जाएगा।
- मूल्यांकन के उपरांत छात्रों के प्राप्त अंकों की प्रविष्टि संबंधित शिक्षकों के द्वारा प्रोजेक्ट RAIL के नाम से तैयार किये गये रजिस्टर में तथा ई-विद्यावाहिनी के Student Weekly Assessment खंड में किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
- परिक्षोपरांत प्रत्येक सोमवार को शिक्षकों के द्वारा कक्षा में परीक्षा से सम्बंधित परिचर्चा किया जाना अनिवार्य है ।
- परिक्षोपरांत परीक्षाफल का प्रकाशन अगले सप्ताह के मंगलवार तक प्रत्येक परिस्थिति में किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा साथ ही इसे विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी लगाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
- टॉपर छात्र-छात्राओं को प्रार्थना सभा में पुरष्कृत करने का प्रावधान विद्यालय स्तर पर किया जाएगा।
प्रोजेक्ट रेल (Project RAIL Exam Syllabus) का नवीनतम पाठ्यक्रम डाउनलोड करें?
इस सिलेबस के अनुसार प्रत्येक सप्ताह मूल्यांकन की जानी है। क्लिक करके प्रोजेक्ट रेल (Project RAIL Exam Syllabus) का नवीनतम पाठ्यक्रम को डाउनलोड कर सकते है ⏯ Syllabus Download
यह भी पढ़ें ➧ आकस्मिक अवकाश (Casual Leave) का नया नियम और शर्तें क्या है?
सारांश
प्रोजेक्ट रेल (Project RAIL Exam Syllabus) का मूल्यांकन नवीनतम पाठ्यक्रम आधारित प्रश्न होंगे। इसके लिए नया SOP बनाया गया है। विभागीय निर्णय अनुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 में राज्य सरकार के नियंत्रणाधीन सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायताप्राप्त (अल्पसंख्यक सहित ), मॉडल विद्यालयों, महाविद्यालयों की सत्रावधि मई 2024 से अप्रैल 2025 तक एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों की सत्रावधि अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक निर्धारित है।
यह कक्षा 1 से 12 वीं तक होगी। मूल्यांकन के बाद रिजल्ट तैयार करके उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को सम्मानित किया करने का प्रावधान रखा गया है । रिजल्ट तैयार करके पंजी में रिकॉर्ड सुरक्षित रखना है एवं उस अंक को ई-विद्यावाहिनी के पोर्टल पर दर्ज करना है।