राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावक को बच्चों के शिक्षा से जोड़ने और उन्हें संवेदनशील बनाने हेतु अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन नया SOP के तहत विद्यालय स्तर (PTM School) पर किया जायेगा। विद्यालय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी मुखियागण, सरपंच, वार्ड पार्षद और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे । यह 2024-25 के शैक्षणिक सत्र पर 04 चरण में शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित होंगे।
शिक्षक-अभिभावक बैठक (PTM) क्यों किया जाता है ?
Learning Outcome को और अधिक मजबूत बनाने के लिए माता पिता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस भूमिका को बेहतर करने के लिए विद्यालयों और समुदायों का आपस में जुड़ाव आवश्यक है। माता-पिता एवं अभिभावक का समय-समय पर विद्यालयों में चल रहे बेहत्तर प्रयासों को जानना व बच्चों की शिक्षण क्षमता के स्तर के विषय पर शिक्षक से चर्चा करना महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। इसलिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सभी विद्यालयों में PTM आयोजित किया जाता है।
अभिभावक शिक्षक बैठक (PTM) का उद्देश्य
छात्रों का नामांकन, नियमित उपस्थिति एवं Learning Gap को कम करने और माता पिता की सकारात्मक पहल हेतु अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन विद्यालय में (PTM School) किया जायेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निम्नवत् है:-
- शिक्षक, माता पिता एवं बच्चों के बीच विद्यालयों में सहज वातावरण का निर्माण करना ।
- माता-पिता एवं अभिभावकों को विद्यालय के साथ मिलकर छात्रों सीखने की प्रक्रिया में सहयोग करना।
- शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चों के Learning Gap को कम करने की योजना बनाना ।
- माता पिता के साथ बच्चों के शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक विकास हेतु पहल करना ।
- माता-पिता विद्यालय में अपनी भागीदारी बढ़ाएं एवं अपना विद्यालय समझे ।
यहां से PTM Letter Download करें ➨ Download Here
PTM का full form क्या है ?
Parent Teacher Meeting
“अभिभावक-शिक्षक बैठक” को ही अंग्रेजी में Parent Teacher Meeting कहते है। अभिभावकों और शिक्षकों का एक दूसरे के साथ आपसी सामनजस्य स्थापित करने, अपने पाल्य पाल्या और छात्रों का घर और स्कुल की गतिविधियों को शेयर करने हेतु ये बैठक प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है।
अभिभावक-शिक्षक बैठक का एजेण्डा
विद्यालय स्तर पर PTM आयोजित करने के लिए SOP के तहत एक एजेंडा निर्धारित जो निम्नलिखित है :-
- छात्र उपस्थिति में नियमित उपस्थिति के महत्व को बैठक में बार-बार रिपीट करना।
- प्रयास कार्यक्रम पर विस्तारपूर्वक चर्चा करना।
- सबसे अधिक उपस्थिति वाले बच्चों को प्रोत्साहित के साथ सम्मानित करना।
- अभिभावक (माता पिता) द्वारा घर में स्व-अध्ययन में सहयोग पर चर्चा।
- छात्रों को मिलने वाली सुविधाएँ जैसे -छात्रवृत्ति, मध्याहन भोजन, पोशाक, स्कुल कीट, साईकिल, किताब, मड़ुआ का लड्डू एवं हलुआ, स्पोर्ट्स सामग्री , अनीमिया दवा, स्वास्थय जाँच के बारे में विस्तृत चर्चा करना।
- विद्यालय की स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्त्व बताना एवं पालन करना।
- Best Performing House / Club के Head को सम्मानित करना।
- RAIL के Toppers को सम्मानित करना।
- पोक्सो अधिनियम एवं बाल विवाह निषेध कानून एवं रोकथाम हेतु विचार विमर्श करना।
- विद्यालय की सुझाव पेटी एवं खोया / पाया बॉक्स / कूड़ेदान की उपयोगिता पर चर्चा करना।
- बच्चों द्वारा चेतना सत्र में किये गये सभी गतिविधियों में से सबसे उत्कृष्ट गतिविधि को प्रदर्शित करना जैसे- Dance/Music/ Singing/Debate/Extempore / Sports / Games आदि पर गहन चर्चा।
अभिभावक-शिक्षक बैठक की तिथि क्या है ?
पूरे राज्य भर के सरकारी विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM School) 4 बार आयोजित किया जायेगा। बैठक की तालिका निम्न रूपेण है :-
PTM | माह | समय |
---|---|---|
प्रथम | 15-20 जुलाई,2024 | 10:30 – 01:30 |
द्वितीय | 02-07 सितम्बर, 2024 | 10:30 – 01:30 |
तृतीय | 01-06 दिसंबर, 2024 | 09:00 – 11:30 |
चतुर्थ | 03-09 मार्च, 2024 | 09:00 – 11:30 |
शिक्षक-अभिभावक बैठक (PTM) सारांश
विद्यालय स्तर पर त्रैमासिक शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित करने के पूर्व प्रचार प्रसार एवं आयोजन हेतु खर्च के लिए प्रति विद्यालय 200 रूपया निर्धारित किया गया है। शिक्षक अभिभावक बैठक में दोनों एक दूसरे को बच्चों (छात्रों) की खासियत, उनकी कमी, सुधार की बातें, अच्छी आदतें, व्यवहार बदलने पर चर्चा , बाल विवाह की रोकथाम , सामाजिक कुरुतियां, पलायन , साइबर क्राइम से बचाव, मद्यपान से दूरी , घर व समाज की सकारात्मक माहौल आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी। इसके अलावे स्वास्थ्य के सम्बन्ध में चर्चा, स्कुल की गतिविधियों में उनकी रूचि, सगे सम्बन्धियों से उनका बर्ताव, शिक्षकों के प्रति उनका रवैया, पढ़ाई का स्तर , अनुशासन , शरीर की विकास, उनकी जरूरतें आदि की विस्तार पूर्वक चर्चा के लिए PTM में सभी की उपस्थिति अनिवार्य है।
यह जरूर पढ़े ➧ सरकारी विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव के लिए स्कूल रुआर 2024 अभियान चलेगा।