झारखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश के कर्मियों / पेंशनर्स एवं उनके आश्रितों के लिए राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई। इसके तहत कर्मियों को तीन कैटेगरी में बाँटा गया है । कैटेगरी A के तहत विधानसभा के वर्तमान सदस्य और राज्य के सभी सेवाओं के कर्मी, कैटेगरी B में प्रदेश के सभी सेवाओं के सेवानिवृत्त कर्मी, पारिवारिक पेंशन प्राप्तकर्ता एवं उनके आश्रित, विधानसभा के पूर्व सदस्य, अखिल भारतीय सेवाओं के इच्छुक सेवारत, सेवानिवृत्त पदाधिकारी, राज्य सरकार के विभिन्न बोर्ड, निगम, संस्थान, संस्था में कार्यरत, सेवानिवृत नियमितकर्मी और राजकीय विश्वविद्यालय में कार्यरत, सेवानिवृत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी तथा कैटेगरी C में झारखंड उच्च न्यायालय के स्तर पर गठित झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति के अंतर्गत निबंधित अधिवक्ता शामिल है।
प्रदेश के लाभार्थी राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सामान्य स्थिति में पांच लाख का चिकित्सा लाभ प्राप्त कर सकते है। गंभीर बीमारी का इलाज हेतु दस लाख रुपये एवं कैटेगरी A और B के लाभुक 10 लाख रुपये से अधिक के स्वास्थ्य बीमा लाभ से आच्छादित होंगे। विशेष परिस्थियों में लाभुकों को एयर एम्बुलेंस अथवा वायुयान यात्रा की सुविधा भी मिल सकेगी ।
यह भी पढ़ें : झारखण्ड राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए नियम और शर्तें क्या है?
आवेदन कैसे करें ?
ऑनलाइन आवेदन के लिए जैप आईटी द्वारा विकसित पोर्टल (वेबसाइट) पर पंजीयन करना होगा। पंजीयन की लिंक नीचे दी गई है। राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ पाने हेतु लाभार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद आसान बनाया गया है। आवेदन को सम्बंधित कार्यालय प्रधान एवं डीडीओ स्तर पर अनुमोदन की प्रक्रिया पारदर्शी व सरल बनाई गई है। राज्य कर्मियों से सम्बन्धित डेटा वित्त विभाग के एम्प्लॉयी पोर्टल से लिया जायेगा। अन्य कर्मियों का प्रीमियम भुगतान हेतु पेमेंट गेटवे की सुविधा प्रदान की गई है।
➲सबसे पहले वेबसाइट https://sehis.jharkhand.gov.in/ पर क्लिक करें।
➲अब होम पेज (HOME PAGE) के दायी ओर REGISTER पर क्लिक करें।
➲एक नया पेज खुलेगी उसमे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा को लिखकर Register पर क्लिक करें।
➲रजिस्टर करने के बाद पोर्टल पर LOGIN में क्लीक करें।
➲अब मोबाइल नंबर , पासवर्ड और कैप्चा को लिखकर Log in में क्लिक करें।
➲इसके बाद मोबाइल में प्राप्त हुए OTP को भरें।
➲अब एक नया पेज खुलेगा, नया आवेदन के लिए New Applications में क्लीक करें।
➲अब एप्लीकशन फॉर्म का पेज दिखाई देगा।
➲अब मांगी गई सूचनाओं को भरकर Submit बटन में क्लिक करें।
➲अब आप Dashboard पर क्लिक करके आवेदन की स्थिति और Acknowldgement डाउनलोड कर सकते है।
मुख्य तथ्य | विवरणी |
---|---|
योजना का नाम | राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना |
लाभुक | सभी सरकारी कर्मी , पेंशनर्स एवं उनके आश्रित, विभिन्न बोर्ड, निगम, संस्थान, संस्था में कार्यरत, अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति, विधानसभा के वर्तमान सदस्य |
आधिकारिक पोर्टल | https://sehis.jharkhand.gov.in/ |
बीमा एजेन्सी | टाटा एआईजी जेनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड |
प्रीमियम राशि | 500 रुपया (प्रति माह) |
ई स्वास्थ्य कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
पोर्टल पर आवेदन करने के बाद आवेदन स्वीकृत होते ही ई स्वास्थ्य कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए अलग से कोई फॉर्म या आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन स्वीकृत कर्मियों का स्वास्थ्य कार्ड निर्गत करने हेतु Sehis (सेहिस) के माध्यम से डेटा, बीमा एजेन्सी को प्राप्त हो जाएगी। स्वीकृत के बाद लाभार्थी अपने ई -स्वास्थ्य कार्ड को पोर्टल से डाउनलोड कर सकते है। PVC कार्ड बीमा एजेंसी के द्वारा आवेदक को उपलब्ध कराया जायेगा। आवेदन की स्थिति वेबसाइट के Dashboard पर क्लिक करके ज्ञात कर सकते है।