स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव बनाये रखने के लिए स्कुल रुआर कार्यक्रम चलाया जायेगा। यह अभियान दिनाँक 12जुलाई से 31जुलाई तक चलेगी। इसके लिए राज्य परियोजना कार्यालय के प्रेक्षागृह में १२ जुलाई को पूर्वाहन 11:00 बजे राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया जायेगा।यह कार्यक्रम स्कुल में बच्चों की नामांकन और शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का सशक्त माध्यम है।
“ स्कूल रूआर” (Back to School) के अलावे बच्चों की ठहराव के लिए इसके पूर्व भी विभिन्न कार्यक्रम जैसे – विद्यालय पुर्नगठन, शिक्षक-अभिभावक दिवस, मुखिया सम्मेलन, व्यवसायिक शिक्षा, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, निपुण भारत, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा, खेलो झारखण्ड आदि कार्यक्रम होते रहे है। शिक्षा विभाग का मानना है की फिर भी बच्चे छीजित हो रहे हैं। बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे है , आते भी है तो अनियमित है। सुदूर क्षेत्र के बच्चे मां-बाप के साथ काम की तलाश में पलायन करते है। इसी की रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर राज्य से लेकर विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें ➧ स्कूल में होगा इको क्लब का गठन, जानें उद्देश्य, प्रक्रिया,कार्य और इसका लाभ।
यह भी पढ़ें ➧ Project IMPACT: शिक्षा में अनूठी पहल, बच्चों में होगी सकारात्मक बदलाव।
5 से 18 वर्ष उम्र के बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल की शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान है। इसी के तहत ये कार्यक्रम चलाया जाना है। स्कूल रुआर, 2024 (Back to school Campaign 2024 ) कार्यक्रम का मकसद स्कूल नहीं जाने वाले बच्चे या फिर स्कूल छोड़ देने वाले बच्चों को एक बार फिर से स्कूल लाना है। शिक्षा के अधिकार के संवैधानिक प्रावधान के तहत ऐसा प्रयास होना चाहिए कि राज्य में कोई भी बच्चा इस उम्र वर्ग का शिक्षा पाने से वंचित ना रहे।
स्कूल रुआर 2024 अभियान का कार्यक्रम (School Ruar 2024 Campaign)
“स्कूल रुआर, 2024” का कार्यक्रम निम्नांकित तिथियों को विभिन्न स्तर पर आयोजित किया जाना है:-
स्तर | तिथि | प्रतिभागी |
---|---|---|
राज्य | 12-07-2024 | सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी, सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं लोकभागीदारी जिला स्तरीय प्रभाग प्रभारी एवं राज्य परियोजना कार्यालय के सभी पदाधिकारी। |
जिला | 13-07-2024 | उपायुक्त की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधि, सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बी. आर. पी / सी.आर.पी, गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि, पी.आर.आई. के प्रतिनिधि। |
प्रखंड | 15-07-2024 | प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधि, सभी विभागों के प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बी. आर. पी / सी.आर.पी, गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि, पी.आर.आई. के प्रतिनिधि। |
विद्यालय | 15-07-2024 से 31-07-2024 | अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति, प्रधानाध्यपक, सभी शिक्षक, सभी अभिभावक / माता समिति, स्वयं सहायता समूह, संबंधित बी. आर. पी / सी.आर.पी, गैर सरकारी संस्था, बाल संसद। |
स्कूल रुआर, 2024 (Back to school Campaign 2024 ) कार्यक्रम हेतु निर्धारित राशि
स्कूल रुआर, 2024 कार्यक्रम व्यापक स्तर से आयोजित किया जाना है। पोषक क्षेत्र के कोई भी बच्चे छीजित, अनामांकित नहीं रहे। नामांकित सभी बच्चों का ठहराव स्कुल अवधि तक सुनिश्चित किया जा सके इसके लिए प्रचार प्रसार किया जायेगा। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बजट निर्धारित किया गया है जो निम्न प्रकार से है :-
- सामुदायिक भागीदारी मद के रू.1500/- प्रति विद्यालय की स्वीकृत दर से रू.500/- प्रति विद्यालय की राशि निर्धारित किया गया है।
- विभिन्न स्तर पर सभी भागीदारों के उन्मुखीकरण हेतु निम्नांकित राशि की स्वीकृति का प्रस्ताव है:-
- जिला स्तरीय उन्मुखीकरण, प्रचार-प्रसार, बैनर, शिक्षा रथ एवं पोस्टर की छपाई एवं वितरण आदि हेतु रू.290 प्रति विद्यालय की दर से अधिकतम रू.102.77 (एक करोड़ दो लाख सतहत्तर हजार रूपये मात्र) ।
- प्रखण्ड स्तरीय उन्मुखीकरण एवं अनुश्रवण हेतु प्रति प्रखण्ड रू.25000/- की दर से अधिकतम रू.67.00 (सरसठ लाख रूपये मात्र) ।
Want to know abt School Ruar..
Tell me what do you want to know?