झारखण्ड के सभी प्रखंड संसाधन केंद्र (BRC) पर प्रत्येक माह शिक्षकों के लिए गुरुगोष्ठी आयोजित की जाती है। शिक्षक गुरुगोष्ठी अब एसओपी (Teacher Gurugoshthi SOP ) का पालन करते हुए आयोजित करने का आदेश दिया गया है। शिक्षा विभाग के विभिन्न प्रकार का आदेश-निर्देश को विद्यालय स्तर पर कार्यान्वयन हेतु प्रखण्ड स्तरीय मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन संबंधित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के द्वारा किया जाता है। इस बैठक में प्रखण्ड के सभी सरकारी एवं अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक भाग लेते हैं।
इस संबंध में सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आदेश दिया गया है की मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन के लिए एक पंजी संधारित किया जाए तथा मासिक गुरुगोष्ठी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। पंजी संधारित करने की जिम्मेवारी बीपीओ को दिया गया है। गुरुगोष्ठी आयोजन के लिए एक पत्र जारी की जाएगी। पत्र प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी निर्गत करेंगे। पत्र की प्रतिलिपि प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमण्डल शिक्षा पदाधिकारी एवं क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी को देंगे ताकि समय की उपलब्धता अनुसार वे गुरुगोष्ठी में शामिल हो सके।
SOP के तहत प्रत्येक माह के तीसरे सप्ताह के शनिवार को शिक्षक अपनी सेवा संबंधी कार्य के लिए प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित उच्चाधिकारी के कार्यालय में अपने कार्य निमित जा सकते है, जिसके लिए उक्त तिथि को अवकाश घोषित है।
गुरुगोष्ठी (Gurugoshthi) का स्थान
शिक्षकों के लिए गुरुगोष्ठी अमूमन प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होती है। यह प्रखंड संसाधन केंद्र (BRC ) में आयोजित होती है। एक प्रखंड में अधिक स्कूल होने पर गुरुगोष्ठी अलग अलग प्रकार के विद्यालय के लिए अलग अलग दिन आयोजित की जाती है। अब ये गुरुगोष्ठी SOP का पालन सुनिश्चित करते हुए की जाएगी।
गुरुगोष्ठी का SOP पत्र यहां से डाउनलोड करें
SOP Letter for Gurugosthi – Download Here
गुरुगोष्ठी का SOP क्या है? (What is the SOP of Guru Gosthi)
प्रखंड स्तरीय मासिक गुरुगोष्ठी प्रत्येक माह आयोजित की जाती है। अब यह गुरुगोष्ठी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP ) का पालन करते हुए की जाएगी। इसके लिए एक सामान्य निर्देश जारी किया गया है जो निम्नलिखित है :-
- प्रखण्ड स्तरीय मासिक गुरुगोष्ठी प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी स्तर के विद्यालय (PS, MS, HS एवं +2 HS) के प्र.अ. / प्राचार्य / प्रभारी प्र.अ. को भाग लेना अनिवार्य हैं। इस बैठक में बी.आर.सी. के सभी पदाधिकारी / कर्मी ( BPO BRP MIS. MDM-Op. CRP etc) की उपस्थिति अनिवार्य होगी। गुरुगोष्ठी बैठक की कार्यवाही प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी निर्गत करेंगे।
- गुरुगोष्ठी में विभागीय कार्य के साथ प्रथम सत्र में किसी एक विषय पर अकादमिक चर्चा (कैशबुक लेखन / आदर्श पाठ योजना / चेतना सत्र / नो कॉस्ट / लो कॉस्ट इत्यादि), द्वितीय सत्र में गत गुरुगोष्ठी की समीक्षा, बीच में लन्च के लिए मध्यांतर एवं अंतिम सत्र में एजेंन्डावार चर्चा के बाद सामान्यतः 04:00 बजे अपराह्न में बैठक समाप्त की जाएगी।
- माह की 01 तारीख से गुरुगोष्ठी की तिथि के पूर्व ही एम.डी.एम. का विहित प्रपत्र में हस्ताक्षरित प्रतिवेदन बी.आर.सी. में प्रभाग प्रभारी को व्हाट्सप / ई-मेल से प्र.अ./ प्राचार्य / प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेषित करेंगे। गुरुगोष्ठी में प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एम. डी. एम. का विद्यालय द्वारा एस.एम.एस करना, विद्यालय में राशि / खाद्यान्न के अवशेष आदि की समीक्षा करेंगे।
- माह की 01 तारीख से गुरुगोष्ठी की तिथि के पूर्व ही प्रयास – सह – Project IMPACT का विहित प्रपत्र में मासिक प्रतिवेदन बी.आर.सी. के प्रभाग प्रभारी को व्हाट्सअप्प / ई-मेल से प्र.अ. / प्राचार्य / प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेषित करेंगे। प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रयास -सह- Project IMPACT के अन्य क्रियाकलाप के प्रगति की समीक्षा गुरुगोष्ठी में करेंगे।
- प्रखण्ड की गुरुगोष्ठी में प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गत माह विद्यालय में आयोजित रेल परीक्षा एवं परीक्षा-फल ई.वी.वी. में अपलोड होने सहित प्रगति की समीक्षा करेंगे। साथ ही विद्यालय में आई.सी.टी. लैब / स्मार्ट क्लास एवं व्यवसायिक शिक्षा के संचालन की समीक्षा की जाएगी।
यह भी पढ़ें➧ गृह निर्माण अग्रिम की राशि में हुई बढ़ोत्तरी
- गुरुगोष्ठी में प्रत्येक विद्यालय में छात्र / छात्राओं के बैंक खाता खोले जाने एवं उनका आधार नम्बर होने की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
- विद्यालय प्रबंध समिति के बैंक खाते में उपलब्ध कराई गई राशि से उस विद्यालय के विद्यालय प्रबंध समिति में निर्णय उपरांत वितीय गाईड लाईन अनुपालन कर किट / ड्रेस एवं अन्य ग्रान्ट का उपयोग करने की समीक्षा गुरुगोष्ठी में की जाएगी। गुरुगोष्ठी में एस.एम.सी. के एस.एन. ए. खाता संचालन की चर्चा की जायेगी।
- वर्ष में दो बार होने वाली शिशु गणना के दिशा-निर्देश की चर्चा की जाएगी ताकि टोला टैगिंग का अनुपालन करते हुए शिशु गणना कार्य का विद्यालयवार प्रगति की समीक्षा हो सके ।
- विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के वर्ग प्रोन्नति उपरांत 100 प्रतिशत नामांकन (Transition) के लिए गुरुगोष्ठी में पूर्व तैयारी निमित आवश्यक दिशा-निर्देश यथा School Tagging की चर्चा की जाएगी ताकि वर्ग प्रोन्नति उपरांत शत-प्रतिशत नामांकन हो सके।
- पाठ्यपुस्तक का कक्षावार / भाषावार वास्तविक डिमांड उपरांत विद्यालय स्तर पर उसका वास्तविक वितरण करने की समीक्षा की जाएगी ताकि विद्यालय के किसी छात्र को पाठ्यपुस्तक का अभाव न हो, साथ ही आवश्यकता से अधिक अवितरित पाठ्यपुस्तकें विद्यालय में अवशेष न रहे।
यह भी पढ़ें➧ शिशु देखभाल अवकाश और मातृत्व अवकाश से 910 दिनों की छुट्टी मिलेगी: पाइये सरकारी नियम की सम्पूर्ण जानकारी
- विभाग से प्राप्त पाठ्यपुस्तक के अलावे अन्य पुस्तकें, पत्रिका, कॉपी, Academic Calendar, Furniture, Laboratory-equipment, Library books आदि का वितरण की समीक्षा विद्यालयवार की जाएगी ताकि उक्त सामग्री बी.आर.सी. में अवितरित पड़ा नहीं रहे।
- विभिन्न हाउस एवं क्लब (इको क्लब, वाद विवाद क्लब, जल सेनानी क्लब इत्यादि) का गठन / पुनर्गठन एवं उसकी क्रियाशीलता की समीक्षा करते हुए विद्यालयों में निर्धारित तिथि को PTM का आयोजन, SA-1 एवं SA -2 का आयोजन के साथ ही शिक्षकों द्वारा भी समीक्षा की जाएगी।
- विद्यालय के यू-डाइस में 30 सितम्बर का प्रमाणिक आँकड़ा का अंकन, विद्यालय को आकर्षक बनाने के लिए No Cost कार्य एवं SMC की राशि से प्राथमिकता के आधार पर Low Cost के कार्य को करने की समीक्षा की जाएगी।
यह भी पढ़ें➧ Project IMPACT: शिक्षा में अनूठी पहल, बच्चों में होगी सकारात्मक बदलाव
Achchhi pahal
इस कार्य से विद्यालय के कार्य में प्रगति होगी।