Primary Teacher News :- प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों का स्थानांतरण Jharkhand Primary Teacher Transfer & Posting Portal से होगी। इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग कटिबद्ध है। जुलाई 2024 के अंतिम सप्ताह में Portal पर लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
निदेशालय स्तर से स्थानांतरण प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। आवेदन जाँच के क्रम में कुछ त्रुटियाँ पाई गई है उसकी निवारण के उपरांत स्थानांतरण पदस्थापना कर दी जाएगी। विसंगतियां सुधार के लिए यह अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
आवेदन की विसंगतियां
Primary Teacher Transfer & Posting के लिए शिक्षकों से आवेदन Portal पर Online मांगी गयी थी। नियम व शर्तों के अधीन ट्रांसफर के लिए आवेदन
की स्क्रूटनी की गई जिसमें निम्नलिखित त्रुटियां पाई गई :-
- Spouse Working with Government:– स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संकल्प में पति-पत्नी राज्य अथवा केन्द्र सरकार या उसके उपक्रम में सरकारी सेवक होने के स्थिति में अन्तर जिला स्थानान्तरण का प्रावधान है। Portal के माध्यम से आवेदन के क्रम में आवेदक शिक्षक या शिक्षिका द्वारा अपने पति अथवा पत्नी के सरकारी सेवक का सरकारी सेवक होने के प्रमाण पत्र में आई-कार्ड (परिचय पत्र ) अथवा नियुक्ति प्रमाण पत्र Portal पर Online के समय अधूरा Upload किया गया है।
- Incurable Disease:-असाध्य रोग वाले शिक्षकया शिक्षिका के मामले में उपायुक्त स्तर से गठित Medical Board का स्पष्ट अनुशंसा प्रतिवेदन अपलोड किया जाना था। अधिकांश मामलों में मेडिकल बोर्ड का प्रतिवेदन अपलोड नहीं किया गया है। कुछ मामलों में आवेदक शिक्षक या शिक्षिका द्वारा अपने रिश्तेदारों का Medical report अपलोड किया गया है। असाध्य रोग के मामले में आवेदक शिक्षक या शिक्षिका के स्वयं का Medical Board का रिपोर्ट ही अनुमान्य है।
- Special Circumstances(Women):-विशेष परिस्थिति की महिला यथा तलाकशुदा महिला या सैन्य कर्मी की विधवा महिला या एकल महिला या विधवा महिला या अविवाहित महिला इत्यादि के संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का आदेश ज्ञापांक 961 दिनांक 23.03.2023 में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने का उल्लेख किया गया है। इसमें मात्र विधवा महिला के मामले में मृत्यु प्रमाण-पत्र अपलोड किया गया है शेष मामलों में आवश्यक दस्तावेज अपलोड नहीं किया गया है।
- Handicap:– विकलांग श्रेणी में 40 प्रतिशत से कम प्रतिशत वाले आवेदकों का आवेदन जिला शिक्षा स्थापना समिति द्वारा अग्रसारित की गई है।
पोर्टल पर नया विकल्प
Jharkhand Primary Teacher Transfer & Posting Portal में आवेदन करने की विकल्प पर संशोधन किया गया है। विशेष परिस्थिति वाले आवेदन को अलग श्रेणी में विभाजित करके उसमे नया विकल्प प्रदान किया गया है जो निम्न रूपेण है:-
पोर्टल में पूर्व विकल्प | पोर्टल में नया विकल्प |
---|---|
Others disabled, women, etc. in special circumstances | → disabled → women → special circumstances |
शिक्षक का वेबसाइट ➧ स्कूली शिक्षा एवं साक्षारता विभाग के सभी पत्र के लिए www.educationjhar.com पर क्लिक करें
शिक्षक क्या करें
Teacher Transfer Portal के माध्यम से चिन्हित आवेदकों को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए सीधे उनके लॉगिन पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने का विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है। लॉगिन करने के लिए पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट https://teachertransfer.jharkhand.gov.in/ पर जाकर लॉगिन पर क्लिक करें। उसके बाद ID में GPF नंबर लिखे और उसके नीचे पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते है।
Teacher Transfer Portal के माध्यम से प्राप्त त्रुटिपूर्ण आवेदन में त्रुटि के निराकरण एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के निमित्त निम्न समय सारिणी निर्धारित की गई है :-
आवेदन में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने की तिथि | दिनांक 28.06.2024 से 07.07.2024 तक |
जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा आवेदन की जांच | दिनांक 08.07.2024 से 10.07.2024 तक |
जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक का आयोजन एवं आवेदनों का ऑनलाईन अग्रसारण | दिनांक 11.07.2024 से 14.07.2024 तक |
Teacher Transfer & Posting Portal New Letter – Download Here
ट्रांसफर पोस्टिंग कब होगी ?
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षा निदेशालय स्तर से शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण की प्रक्रिया जारी है। त्रुटि निराकरण के बाद जुलाई के अंतिम सप्ताह तक में ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। इसके अलावे ट्रांसफर पोस्टिंग सूचि इस वेबसाइट educationjhar.com में भी पत्र या सूची को देख पढ़ सकते है। इस सम्बन्ध में हर प्रकार की नयी अपडेट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट educationjhar.com का लगातार विजिट करते रहें।
फिलहाल सरप्लस शिक्षकों का स्थानांतरण में तकनिकी समस्या है इसलिए सबसे पहले प्रथम फेज में विभागीय नियम के तहत आनेवाले शिक्षकों का अंतरजिला ट्रांसफर पोस्टिंग की जाएगी। सेकेण्ड फेज में बाकी अंतरजिला इच्छुक शिक्षकों का स्थानांतरण किया जायेगा।
यह भी पढ़ें ➧ सरकारी शिक्षकों को मिलेंगे 10 हजार रूपया का टैब