झारखण्ड प्रदेश के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में “जनजातीय गौरव दिवस” ( Tribal Pride Day) मनाया जाना है । विद्यालयों में “जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा ” का कार्यक्रम 15 नवंबर से 26 नवंबर तक आयोजित की जाएगी साथ ही “जनजातीय गौरव ” वर्ष के रूप में 15 नवंबर, 2024 से 15 नवंबर, 2025 तक मनाया जाना है। झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् के निदेशक ने इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी की है।
15 नवंबर से 26 नवंबर 2024 तक मनाए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़े (Tribal Pride Day) में प्रतिदिवस होनेवाले कार्यक्रमों को जारी की गई है। प्रत्येक गतिविधि का उद्देश्य बिरसा मुंडा के योगदान और आदिवासी समुदायों की विरासत पर ध्यान केंद्रित करते हुए जनजातीय संस्कृति के बारे में जागरूकता, सम्मान और समझ को बढ़ावा देना है।
बिरसा मुंडा पर वीडियो डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण पीएम ई-विद्या डीटीएच टीवी चैनलों और कक्षा VI से XII के पीएम ई-विद्या यूट्यूब चैनलों पर किया जाएगा। झारखण्ड सहित सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश जारी करके कहा गया है की इसको विद्यालय के छात्रों को दिखाना सुनिश्चित की जाए।
सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों के छात्रों के लिए एनसीईआरटी ने बिरसा मुंडा के जीवन और योगदान पर एक प्रश्नोत्तरी और माननीय प्रधान मंत्री द्वारा उन्हें दी गई श्रद्धांजलि को शामिल करते हुए बिरसा मुंडा पर एक लघु वीडियो के साथ एक ग्रेड विशिष्ट मॉड्यूल विकसित किया है। ये संसाधन नीचे दी गई लिंक पर उपलब्ध हैं:-
https://ncert.nic.in/BirsaMunda.php?in=en
जनजातीय गौरव दिवस क्यों मनाये जायेंगे?
जनजातीय गौरव दिवस 2024 व जनजातीय गौरव वर्ष सामान्य रूप से भारतीय समाज और विरासत में आदिवासी समुदायों के योगदान का जश्न मनाने के लिए, जिससे की जनजातियों का सशक्तीकरण और समावेशी विकास हो इसके लिए प्रत्येक विद्यालयों में यह दिवस और गौरव वर्ष मनाये जायेंगे।
यह भी पढ़ें :- Online Attendance हेतु बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए कब से मिलेंगे टैब?
कार्यक्रमों की रूप रेखा क्या है?
यह कार्यक्रम 15 से 26 नवंबर 2024 तक “जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा ” के रूप में तथा 15 नवम्बर 2024 से 15 नवंबर 2025 तक “जनजातीय गौरव ” वर्ष के रूप मनाया जायेगा। इसके लिए सभी विद्यालयों में निम्नलिखित प्रकार से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे :-
यह भी पढ़ें :- अपार आईडी कार्ड बनाने उद्देश्य, कार्य, लाभ और बनाने की विधि क्या है ?